राज्य नाट्य समारोह - 2023-24
राज्य नाट्य समारोहः उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में तीन/चार दिवसीय एक राज्य नाट्य समारोह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 2023-24 में राज्य नाट्य समारोह का आयोजन माध्यम संस्थान, प्रयागराज के सहयोग से दिनांक 20 से 22 मार्च, 2024 तक जगततारन गोल्डेन जुबली इण्टर कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित नाट्य समारोह का शुभारम्भ प्रयागराज के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री अभिलाष नारायण द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
दीप प्रज्जवलन के उपरान्त समारोह की प्रथम संध्या दिनांक 20 मार्च, 2024 को लखनऊ की नाट्य संस्था मदर सेवा संस्थान के नाटक ‘ठग ठगे गए’ का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। नाटक का लेखन श्री सुशील कुमार सिंह तथा निर्देशन श्री महेश चन्द्र देवा द्वारा किया गया।
इसी कड़ी के अन्तर्गत प्रयागराज में आयोजित राज्य नाट्य समारोह की द्वितीय संध्या के अन्तर्गत दिनांक 21 मार्च, 2024 को कला पुंज, कानपुर की नाट्य प्रस्तुति ‘माधव आए’ का मंचन किया गया। इसका लेखन पु.ल.देशपाण्डेय, रूपांतरण श्री जयराम करकरे ने तथा निर्देशन जितेन्द्र शंकर अवस्थी ने किया। नाटक की समाप्ति पर मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सहाय द्वारा नाटक के निर्देशक श्री जितेन्द्र शंकर अवस्थी को पुष्प तरु तथा संस्था को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अकादमी द्वारा आयोजित नाट्य समारोह की तीसरी एवं समापन संध्या दिनांक 22 मार्च, 2024 की शुरूआत में समारोह प्रभारी श्रीमती शैलजा कांत द्वारा मुख्य अतिथि श्री शिव गुप्ता का स्वागत उन्हें पुष्प तरू भेंट करते हुए की। तत्पश्चात बैकस्टेज, प्रयागराज की नाट्य प्रस्तुति ‘बाजी’ का मंचन किया गया। अन्तोन चेखव द्वारा लिखित इस कहानी का नाट्य रूपांतरण अविनाश चन्द्र मिश्र ने तथा निर्देशन प्रवीण शेखर द्वारा किया गया। नाट्य समापन के उपरान्त मुख्य अतिथि श्री शिव गुप्ता द्वारा नाटक के निर्देशक श्री प्रवीण शेखर को पुष्प तरू तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही अकादमी की ओर से सहयोगी संस्था माध्यम संस्थान, प्रयागराज को भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। अन्त में श्रीमती शैलजा कांत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रयागराज में आयोजित तीन दिवसीय राज्य नाट्य समारोह का समापन किया गया।