कार्यशालाएं 2020-21
2020-21 मे अकादमी द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते हुए की जाने वाली कार्यशालाओं का विवरण-
ग्रीष्म कालीन कथक कार्यशाला
दिनांक 01.जून. से 30.जून.2020 कथक केंन्द्र द्वारा कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का संचालन- सुश्री श्रुति शर्मा एवं नीता जोशी ने किया। कथक केन्द्र द्वारा आयोजित इस वर्चुअल कार्यशाला में लगभग 450 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
लोक गायन बिरहा की कार्यशाला
संस्कार गीत कार्यशाला के अंतर्गत 05 जून से 25 जून 2020 संचालक श्री राकेश चन्द्र श्रीवास्तव गोरखपुर में वर्चुअल संस्कार गीत कार्यशाला में अवधी तथा भोजपुरी संस्कार गीतों को सिखाया गया। इस कार्यशाला में लगभग 65 प्रतिभागियों ने संस्कार गीत सीखे।
मेकअप कार्यशाला
08 जून से 27 जून 2020 तक - कार्यशाला संचालक - श्री दिनेश अवस्थी अकादमी द्वारा संचालित वर्चुअल मेकअप कार्यशाला में लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभागिता की, इसमे नाटक के वरिष्ठ कलाकारों के साथ ही साथ उन लोगों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया जिन्हें नाटक या मेकअप के बारे में कोई जानकारी नही थी।
एक्सप्रेशन एवं स्पीच कार्यशाला
15 जून से 04 जुलाई 2020 तक संचालक श्री अरूण शेखर अकादमी द्वारा संचालित इस कार्यशाला में लगभग 100 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और नाटक के क्षेत्र में एक्सप्रेशन एवं स्पीच के महत्व के साथ ही साथ आम ज़िन्दगी में एक्सप्रेशन एवं स्पीच का क्या महत्व है इस बात की जानकारी प्राप्त की।
कथा, पटकथा एवं संवाद लेखन कार्यशाला
दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक छ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सीएलएस इंटरटेंमेंट, मुम्बई, अभिनय गुरुकुल, सहारनपुर के सहयोग से किया गया, कार्यशाला का संचालन श्री सी.एल. सैनी द्वारा किया गया।
चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव
चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग उ0प्र0) द्वारा नटराज संगीत महाविद्यालय, बाँदा के सहयोग से श्री जयप्रकाश तिवारी के निर्देशन में दिनांक 05 मार्च, 2021 से 03 अप्रैल, 2021 तक तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बाँदा में किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य आयाम हैं - शारीरिक अभ्यास, स्वर एवं सम्भाषण, चिंतन, पर्यवेक्षण, विश्लेषण, कल्पनाशीलता, आलेख अध्ययन, चरित्र चित्रण आदि। प्रतियोगिता के अंत में देश भक्ति से प्रेरित नाट्य प्रस्तुति का मंचन भी किया गया।
चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग उ0प्र0) द्वारा 'लोकयात्री' सामाजिक संस्थान, प्रतापगढ़ के सहयोग से श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में दिनांक 01 से 30 मार्च, 2021 तक तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रतापगढ़ में किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य आयाम हैं- अभिनय के बेसिक पहलू, स्वर एवं सम्भाषण, बाॅडी लैंग्वेज, बाॅडी मूवमेंट आदि। प्रतियोगिता के अंत में देश भक्ति से प्रेरित नाट्य प्रस्तुति का मंचन भी किया गया।