कथक केन्द्र - कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं 2020-21
ग्रीष्म कालीन कथक कार्यशाला
अकादमी द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी कथक केन्द्र द्वारा प्रातः आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक दिनांक 01 जून से 30 जून 2020 तक ऑनलाइन कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सो के साथ विदेश से भी कथक के प्रशिणार्थी जुड़ेए कार्यशाला का संचालन- सुश्री श्रुति शर्मा एवं नीता जोशी ने किया। कथक केन्द्र द्वारा आयोजित इस वर्चुअल कार्यशाला में लगभग 450 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। । कथक कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रही प्रशिक्षक सुश्री श्रुति शर्मा एवं नीता जोशी ने प्रतिभागियों को कथक की बारीकियां समझायीं। साथ ही यह भी बताया कि कथक नृत्य से एकाग्रता बढ़ती है तथा शारीरिक व्यायाम और मानसिक शांति का सर्वोत्तम माध्यम कथक है कथक में हाथए पैरए सिर और शरीर के अन्य भागों का संचालन योग मुद्राओ के अनुरूप होता हैए एवं कथक गतियो से एक्यूप्रेशर बिंदुओं से जोड़ते हुए धमनियों मे रक्त संचार तीव्र करता है। कथक कार्यशाला के समापन के दौरान संस्कृति मंत्री श्री नीलकंठ तिवारीए प्रमुख सचिव श्री जितेन्द्र कुमारए अकादमी अध्यक्ष डॉण् पूर्णिमा पाण्डे एवं सचिव श्री तरूण राज प्रतिभागियों से रूबरू हुए एवं प्रतिभागियों द्वारा किये गये प्रदर्शन को देखकर मंत्री जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "संगीत हमारी संस्कृति का आत्म तत्व है यजुर्वेद में नृत्य को व्यायाम के रूप में लिया गया है, नृत्य के अभ्यास से शरीर के अंग तो खुलते ही है शरीर निरोगी रहता हैए उम्र बढ़ती है, सबसे बड़ी बात यह है कि नृत्य के अभ्यास से श्वांस रोकने की क्षमता को बढ़ती है जो कोविड-19 से लड़ने मे सहायक मानी गई है।
वैष्णव जन तो तेने कहिये
02 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर कथक केन्द्र, लखनऊ द्वारा गांधी जी के भजनों पर आधारित कथक संरचनाओं की प्रस्तुति मुक्ताकाशी मंच पर की गई।
एक हैं हम
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अकादमी द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को शाम 6ः30 बजे कथक केन्द्र द्वारा "एक हैं हम" कार्यक्रम के अन्तर्गत कथक संररचनाओं की प्रस्तुति वाल्मीकि रंगशाला में की गई।
चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव
चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव (दिनांक 04 फरवरी, 2021 से 04 फरवरी, 2022) के अंतर्गत संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा आयोजित स्कृतिक कार्यक्रम में उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी द्वारा उद्घाटन के अवसर पर दिनांक 04 फरवरी, 2021 को चौरी-चौरा गोरखपुर में 'चौरी-चौरा थीम सांग पर सांगीतिक कथक नृत्य' की प्रस्तुति की गयी, जिसको माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सजीव और देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश की माननीया राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी ने ऑनलाइन देखा।
नारी तू नारायणी
मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत, उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, के कथक केन्द्र, लखनऊ द्वारा दिनांक 08 मार्च, 2021 को कथक नृत्य 'नारी तू नारायणी' की प्रस्तुति की गई एवं इस नृत्य नाटिका की परिकल्पना एवं नृत्य निर्देशन डॉ सुरभि शुक्ला द्वारा किया गया।
बसंत बहार
दिनांक 21 मार्च 2021, कथक केन्द्र द्वारा अवध महोत्सव कार्यक्रम के तहत कथक नृत्यांगना डॉ0 सुरभि सिंह के निर्देशन में 'नारी तेरे रूप अनेक' की कथक नृत्य प्रस्तुति गई दी ।