नाट्य समारोह 2022-23

अकादमी द्वारा पांच दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन ज़िला प्रशासन गोरखपुर के सहयोग से (दिनांक 05 से 09 मई 2022) तक संवाद भवन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित किया गया। इसमें प्रथम संध्या को- लखनऊ कम्यूनिकेशन सोसाइटी, लखनऊ के नाटक ‘मिस अहलूवालिया’, दूसरी संध्या को अभियान, सहारनपुर के नाटक ‘सरफरोशी की तमन्ना’, तीसरी संध्या इमेन्स आर्ट कल्चरल सोसाइटी, लखनऊ द्वारा कहानियों का मंचन के अंर्तगत ‘वीकएंड,’ ‘श्यामा एक वैवाहिक विडम्बना’ एवं अयोध्या बाबू सनक गए’ चौथी संघ्या को विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान के नाटक ‘बैंड मास्टर’ तथा पांचवी एवं आखिरी संध्या को सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ के नाटक ‘मंदिर’ का मंचन किया गया।

अकादमी द्वारा पांच दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन ज़िला प्रशासन गाज़ियाबाद के सहयोग से (दिनांक 01 से 05 जून 2022) तक हिन्दी समिति, प्रेक्षागृह गाज़ियाबाद में आयोजित किया गया। इसमें प्रथम संध्या को- कन्सर्ड थिएटर, लखनऊ के नाटक ‘रिफन्ड’, दूसरी संध्या को नाट्य वास्तु सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के नाटक ‘ज़हर’, तीसरी संध्या एक्सप्रेशन थिएटर इंस्टीट्यूट, लखनऊ के नाटक ‘महामना’ चौथी संघ्या को कोरोनेशन आर्ट थिएटर, शाहजहाँपुर नाटक ‘मस्तमौला’ तथा कार्यक्रम की पांचवी एवं आखिरी संध्या को शक्ति वेलफेयर फाउण्डेशन, लखनऊ के नाटक ‘सिंहासन मेरे बाप का’ का मंचन किया गया।

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी एवं संकल्प साहित्यक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था, बलिया के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15 जुलाई, 22 से 15 अगस्त, 22 तक श्री आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन श्री मुरली मनोहर टाऊन इण्टर कॉलेज, बलिया में किया गया। इस कार्यशाला में 80 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला समापन पर नाटक- ‘‘क्रांति 1942 @ बलिया’’ का मंचन 18 अगस्त, 2022 को बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर बापू भवन, बलिया में किया गया।

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी एवं नाट्य द्वीप फाउण्डेशन, धामपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 04 अगस्त से 28 अगस्त, 2022 तक पच्चीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का आयोजन श्री अविनाश देशपाण्डे के निर्देशन में शुभम मण्डप, धामपुर में किया गया। इस कार्यशाला में 31 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला समापन पर नाटक- ‘दिल की दुकान’ का मंचन 27 अगस्त, 2022 को किया गया।

अकादमी द्वारा अपने सीमित संसाधनों से प्रतिवर्ष चार/पाँच दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन प्रदेश के किसी जनपद में नाट्य विधाओं के संवर्द्धन, परिरक्षण तथा प्रदेश के रंगकर्म को गति प्रदान करने के उद्देश्य से किया जाता है। इस कड़ी के अन्तर्गत पूर्व के वर्षों में अब तक कानपुर, इलाहाबाद, चित्रकूट, आज़मगढ़, सुल्तानपुर, बागपत, बरेली, मथुरा, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ सोनभद्र, बहराइच, झांसी, मनकापुर, नोएडा, मुरादाबाद, सीतापुर, शाहजहाँपुर, हरदोई, बाराबंकी, गोरखपुर, गंगोह (सहारनपुर), एवं बांदा में सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक कराया जा चुका है।

इसी क्रम में अकादमी द्वारा झांसी विकास प्राधिकरण, झांसी तथा बुन्देलखण्ड नाट्य कला केन्द्र, झांसी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांकः 24 से 27 नवम्बर, 2022 तक दीनदयाल सभागार, झांसी में चार दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया।

दिनांक / दिन

नाटक

स्थान

24 नवम्बर, 2022
(बृहस्पतिवार)

धौलू पण्डित
ले0- आर0के.नाग
नि0- महर्षि कपूर बिम्ब

सांस्कृतिक समिति, लखनऊ 

25 नवम्बर, 2022
(शुक्रवार)

कहत भिखारी
ले0- अपर्णेश मिश्र
नि0- सुनील जायसवाल

रूपान्तर नाट्य मंच] गोरखपुर

26 नवम्बर, 2022
(शनिवार)

चरनदास चोर
ले0- हबीब तनवीर
नि0- अभय सिंह कुशवाहा

जागरूक शिक्षण-प्रशिक्षण सेवा संस्थान] बलिया

27 नवम्बर, 2022
(रविवार)

दिल की दुकान
ले0- राजेश कुमार शर्मा
नि0- अविनाश देश पाण्डेय

नाट्यदीप फाउण्डेशन
धामपुर, बिजनौर

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा ज़िला प्रशासन, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान एवं जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान, बहराइच के सहयोग से 19 से 22 जनवरी, 2023 तक जे0बी0 सिंह सभागार, किसान डिग्री काॅलेज, बहराइच में चार दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया।

दिनांक / दिन

नाटक

स्थान

19 जनवरी, 2023
(बृहस्पतिवार)

कल मान भाड़ की
ले0/नि0- पी0के0गौड

भरतनाट्य संस्थान, अयोध्या

20 जनवरी, 2023
(शुक्रवार)

पुरूष
ले0- जयवंत दल्वी
नि0- निशा वर्मा

अनुकृति,कानपुर

21 जनवरी, 2023
(शनिवार)

सब गोलमाल है
ले0- राजकुमार ‘अनिल’
नि0- मो0 हफीज़

यायावर रंगमण्डल, लखनऊ

22 जनवरी, 2023
(रविवार)

हडप़्पा हाउस
लेखक- के0पी0सक्सेना
नि0- डाॅ0 अशोक कुमार 

माध्यम सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक संस्था, प्रयागराज

अकादमी द्वारा ज़िला प्रशासन, बलिया के संयुक्त तत्वावधान एवं संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के सहयोग से दिनांक 25 से 28 फरवरी, 2023 तक गंगा बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह, कलेक्ट्रेट, बलिया में चार दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया।

दिनांक / दिन

नाटक

स्थान

25 फरवरी, 2023
(शनिवार)

दरोगा जी,
ले0/नि0- जब्बार अकरम

परिवर्तन युवा कल्याण समिति, उन्नाव

26 फरवरी, 2023
(रविवार)

पार्क,
ले0- मानव कौल
नि0- दानिश खान

दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट, बरेली

27 फरवरी, 2023
(सोमवार)

सिंहासन खाली है
ले0- सुशील कुमार सिंह
नि0- रोज़ी मिश्रा

रंगनाद, लखनऊ

28 फरवरी, 2023
(मंगलवार)

जानेमन,
ले0- मछिंद्र मोरे
नि0- शमीम आज़ाद लोक

अभिव्यक्ति नाट्य मंच, शाहजहांपुर