संयुक्त तत्वावधान 2023-24
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं हिंदुस्तान आर्ट और म्यूजिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘भारत संस्कृति यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30 नवम्बर, 2023 को सायं 6.00 बजे से कला मंडपम प्रेक्षागृह, कैसरबाग में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत हिंदुस्तान आर्ट और म्यूजिक सोसायटी द्वारा अब तक 5 देशों, 18 राज्यों, 26 शहरों में 35 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और 100 कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जा चुका है।
इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 मांडवी सिंह, सलाहकार भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय और सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 श्री प्रदीप तिवारी, निदेशक, उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी डॉ0 शोभित कुमार नाहर एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं, टीचर्स तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अतिथियों और कलाकारों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजित कार्यक्रम में सुश्री सोहिनी राय चौधरी ने अपनी गायन प्रस्तुति दी उनके साथ तबले पर डॉ0 मनोज मिश्र तथा संवादिनी पर श्री दिनकर द्विवेदी ने संगत की तथा पंडित तरुन भट्टाचार्य ने संतूर वादन की प्रस्तुति दी, साथ में तबले पर पं0 प्रोसन्नजीत पोद्दार ने संगीत की। तत्पश्चात अमृता दास ने अत्यंत मनमोहक ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति से सबको मोहित कर दिया।