लोक नाट्य समारोह 2024-25
उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं संत कबीर अकादमी, मगहर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ‘लोक नाट्य समारोह’ का शुभारम्भ दिनांक 24 जुलाई, 2024 को संत कबीर अकादमी प्रेक्षागृह, मगहर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोरखपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री रविशंकर खरे ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर कबीर मठ के महंत विचार दास जी, वरिष्ठ लोक संगीतज्ञ श्री हरिप्रसाद सिंह तथा संगीत नाटक अकादमी के निदेशक डॉ.शोभित कुमार नाहर एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
आयोजित नाट्य समारोह के अन्तर्गत प्रथम दिवस अयोध्या की रामलीला के अन्तर्गत सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन अयोध्या से आए हुए श्री जनक दुलारी आदर्श सेवा समिति के कलाकारों द्वारा श्री सजीवन मिश्रा के निर्देशन में किया गया। कलाकारों ने रामायण के किरदारों को बहुत ही सुन्दर ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया।
समारोह की द्वितीय संध्या के अन्तर्गत दिनांक 25 जुलाई, 2024 को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कबीर मठ, संत कबीर नगर के महंत डॉ0 हरी शरण शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया, इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी के निदेशक डॉ.शोभित कुमार नाहर एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरम्भ कानपुर से आई सुरेश शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों ने कानपुर की पारंपरिक नौटंकी की प्रस्तुति के माध्यम से हरिश्चंद्र तारामती नांटकी मार्मिक मंचन सुरेश शर्मा के निर्देशन में किया गया। कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर ढंग से नौटंकी के किरदारों को मंच पर उतारा। सभागार में उपस्थित दर्शकों ने तालियों के माध्यम से कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा।
तीन दिवसीय ‘लोक नाट्य समारोह’ की तृतीय एवं अंतिम संध्या के अंतर्गत दिनांक 26 जुलाई, 2024 को वृंदावन, मथुरा से आए बृज लोक कला फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा दानी शर्मा के निर्देशन में मथुरा के पारंपरिक बृज लोक नृत्यों यथा- गणेश वंदना, बृज वंदना, मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य, फूलों की होली आदि की प्रस्तुति के माध्यम से बहुत ही सुंदर और मार्मिक प्रस्तुतियां का सफल मंचन किया।
सभागार में उपस्थित दर्शकों ने तालियों के माध्यम से कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा एवं मंत्री जी, प्रमुख सचिव/अध्यक्ष तथा अकादमी को धन्याद देने के साथ इसी प्रकार के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाने की अपेक्षा की।