कार्यशालाएं 2023-24
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) के सहयोग से नटराज संगीत अकादमी, वाराणसी द्वारा दिनांक 07 से 14 मई, 2023 तक 08 दिवसीय प्रस्तुतिपरक कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन पं0 राम मोहन महाराज, लखनऊ के निर्देशन में सनबीम स्कूल, भगवानपुर, वाराणसी में किया गया।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं एस.बी.एम. पब्लिक स्कूल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 मई से 10 जून, 2023 तक कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन एस.बी.एम पब्लिक स्कूल, अमराई गाँव, इन्दिरा नगर, लखनऊ में किया गया।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं टी.डी.गर्ल्स इण्टर के संयुक्त तत्वावधान में लोकगायन की कार्यशाला का आयोजन दिनांक 20 मई से 03 जून, 2023 तक प्रशिक्षक- श्री मगन जी द्वारा टी.डी.गर्ल्स इण्टर, गोमती नगर, लखनऊ में प्रशिक्षण दिया गया।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0 ) एवं सूत्रधार संस्थान, आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 मई से 15 जून, 2023 तक (25 दिवसीय) प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन सश्री ममता पण्डित के निर्देशन में शारदा टॉकीज, आजमगढ़ में किया गया गया। कार्यशाला समाप्ति के उपरान्त दिनांक- 15 जून, 2023 को नाट्य कार्यशाला की प्रस्तुति ‘उजबक राजा तीन डकैत का मंचन किया गया जिसका लेखन: अलखनन्दन तथा निर्देशन ममता पंडित द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं संस्कार भारती, जौनपुर के सहयोग से कथक नृत्य की कार्यशाला दिनांक 27 मई से 15 जून, 2023 तक प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक बी.आर.पी.इण्टर कॉलेज, जौनपुर में किया गया।
कार्यशाला प्रशिक्षिका- सुश्री रोमा अधिकारी
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं संस्कार भारती, फर्रुखाबाद के सहयोग से कथक नृत्य की कार्यशाला दिनांक 30 मई से 18 जून, 2023 तक प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक डी.एस.बी.डी पब्लिक स्कूल, फर्रुखाबाद में किया गया।
प्रशिक्षिका- सुश्री निकिता मिश्रा
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं संगीत शिक्षा केन्द्र, गाज़ियाबाद के सहयोग से शास्त्रीय गायन की कार्यशाला का आयोजन दिनांक 01 जून से 20 जून, 2023 तक प्रतिदिन पूर्वाह्नः 11:00 बजे से 01:00 बजे तक 15/522, वसुंधरा, गाज़ियाबाद में किया गया।
प्रशिक्षिका- सुश्री मुक्ता वार्ष्णेय, गाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं श्रीरामलीला समिति, ऐशबाग के सहयोग से लोकगायन पर आधारित संस्कारशाला का आयोजन दिनांक 01 जून से 20 जून, 2023 तक प्रतिदिन अपराह्नः 04:00 बजे से 06:00 बजे तक तुलसी शोध संस्थान, रामलीला मैदान, ऐशबाग, लखनऊ में किया गया।
प्रशिक्षिका- सुश्री रंजना मिश्रा
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अन्तर्गत कथक केंद्र लखनऊ द्वारा 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन दिनांक 1 से 30 जून तक आरंभ की गई है जिसमें 05 वर्ष से 70 वर्ष तक के लगभग 150 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग कर कथक के अन्दाज़ एवं बारीकियों को सीखा। इस कार्यशाला में इन सभी को 9 ग्रुप में विभाजित कर प्रशिक्षण दिया गया है कार्यशाला का संचालन श्रुति शर्मा, नीता जोशी एवं मंजू मलकानी द्वारा किया गया। कार्यशाला समाप्ति के उपरान्त दिनांक 30 जून, 23 को कार्यशाला की भव्य प्रस्तुति का आयोजन संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर विशेष सचिव संस्कृति अमरनाथ उपाध्याय, रागिनी उपाध्याय, कमिश्नर जी.एस.टी, आई.आर.एस राहुल राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत कृष्णास्तुति अच्युतम केशवम भजन से हुई जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक कथक के तहत टुकड़े, परमेलु, तिहाई, रंगमंच के टुकड़े के साथ राग मिश्र बिलावल और तीनताल में मनमोहक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात “परंपरा” के अंतर्गत “सरस्वती वंदना“ पेश की गई। तीन ताल में रंगमंच के टुकड़े के साथ कलाकारों ने तिहाई, परन, परमेलू, कृष्ण कवित्त आदि को मनमोहक अंदाज में दर्शाया एवं पारंपरिक कथक के तहत तीन ताल पर आधारित टुकड़े, परन, परमेलू, तिहाई, कवित्त, 101 चक्कर का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह से प्रशंसा प्राप्त की इसके साथ ही ठुमरी “पायलिया छनन छनन बाजे“ के प्रभावी भावों को कलाकारों ने राग पुरिया धनश्री और तीन ताल में पेश किया। कार्यक्रम के अन्त में, विशेष सचिव संस्कृति अमरनाथ उपाध्याय और रागिनी उपाध्याय, सृजित ध्वज गीत “हे भारत भू के मान प्रवर” की सफल कथक प्रस्तुति रही इस विशिष्ट प्रस्तुति की परिकल्पना अकादमी निदेशक तरूण राज की संगीत निर्देशन डॉ0 पवन कुमार और अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर इस ध्वजगीत को तैयार करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।
उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ, (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा अभिनव समिति, वाराणसी के सहयोग से 15 दिवसीय कठपुतली एवं मुखौटा निर्माण कार्यशाला का आयोजन दिनांकः 07-21 जून, 2023 तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक रेल कारखाना, वाराणसी में किया गया।
प्रशिक्षक - श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव
उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग,उ0प्र0) द्वारा आयोजित 25 दिवसीय प्रस्तुतिपरक ढोलक कार्यशाला का आयोजन दिनांक: 20 जून से 14 जुलाई, 2023 तक अकादमी परिसर में किया गया।
प्रशिक्षक- डॉ0 श्रीकांत शुक्ला, लखनऊ
उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग,उ0प्र0) एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कथक एवं गायन कार्यशाला का आयोजन दिनांकः 21 से 28 जून, 2023 लेक्चर थियेटर हॉल 1, यू.आई.टी.सी.एसजे.एम.यू विश्वविद्यालय, कानपुर
कथक कार्यशाला प्रशिक्षिका- सुश्री ईप्सा नरूला
गायन कार्यशाला प्रशिक्षक- डॉ0 सुरेन्द्र कुमार