स्टूडियों रिकार्डिग एवं फेसबुक लाइव 2023-24
उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी द्वारा दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को अभिलेखागार रिकॉर्डिंग के तहत ‘‘वर्तमान परिपेक्ष्य में अवनद्ध वाद्य (तबला) की प्रासंगिकता’’ विषय पर डॉ0 मनोज कुमार मिश्र, लखनऊ (वरिष्ठ तबला वादक) का साक्षात्कार किया गया। साक्षात्कारकर्ता के रूप में शेख मोहम्मद इब्राहिम, उन्नाव।
उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 29 अप्रैल, 2023 को अभिलेखागार रिकॉर्डिंग के तहत ‘पारम्परिक लोकगीतों की रिकॉर्डिंग एवं दस्तावेजीकरण के अन्तर्गत ‘‘उदय चन्द्र परदेशी, प्रयागराज एवं उनके दल द्वारा गाये गए लोक गीतों को संरक्षित किया गया।
उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 15 मई, 2023 को विलुप्त होते पारम्परिक लोकगीतों का अभिलेखीकरण पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव, मिर्ज़ापुर के गायन से किया गया।
लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान एवं उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 30 मई, 2023 को विलुप्त होते पारम्परिक गंगा गीतों पर आधारित लोकगीतों का अभिलेखीकरण सुश्री रंजना मिश्रा, लखनऊ के गायन से अकादमी स्टूडियो में किया गया।
उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा दिनांक 02 जून, 2023 को अभिलेखागार रिकॉर्डिंग हेतु संगीतमय वार्ता का आयोजन अकादमी स्टूडियो में किया गया। इस अवसर पर संगीत विशेषज्ञ सुश्री शशिका मूरत, दक्षिण अफ्रीका का साक्षात्कार किया गया। वार्ताकार के रूप में श्री पृथ्वी चौहान, लखनऊ उपस्थित रहे।
उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा ‘‘रंगकर्म कल आज कल’’ विषय पर वरिष्ठ लेखक एवं निदेशक, श्री सलीम आरिफ, मम्बई का साक्षात्कार दिनांक 05 जून, 2023 को अकादमी स्टूडियो में किया गया इस अवसर वरिष्ठ कलाकर्मी श्री पृथ्वीराज चौहान, लखनऊ वार्ताकार के रूप में उपस्थित रहे।
संत कबीर अकादमी एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर ‘रतन हीरक’ के अन्तर्गत दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को श्री महंत श्री रामचन्द्र साहेब, गोखपुर के कबीरी, निर्गुण लोक गायन का अभिलेखीकरण एवं रिकॉर्डिंग की गई।
संत कबीर अकादमी एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर ‘रतन हीरक’ के अन्तर्गत दिनांक 13 सितम्बर, 2023 को श्री हरिशरण दास शास्त्री, मगहर, संत कबीर नगर, कबीरी, निर्गुण लोक गायन का अभिलेखीकरण एवं रिकॉर्डिंग की गई।
लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति निदेशक,उ0प्र0) के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को विलुप्त होते ‘रोपनी एवं सोहनी गीतों (श्रम गीत)’ का अभिलेखीकरण रामज्ञान यादव एवं सुमित्रा देवी, गोरखपुर के गायन से किया गया।
संत कबीर अकादमी एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर ‘रतन हीरक’ के अन्तर्गत दिनांक 21 सितम्बर, 2023 को श्री साधवी सेवा दास साहेब, सद्गुरु कबीर आश्रम, गोरखपुर कबीरी, निर्गुण लोक गायन का अभिलेखीकरण एवं रिकॉर्डिंग की गई।
उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा दिनांक 23 सितम्बर, 2023 को मीडिया का बदलता परिदृश्य और रंगमंच विषय पर अभिलेखागार रिकॉर्डिंग एवं साक्षात्कार का आयोजन अकादमी स्टूडियो में किया गया।
विशेषज्ञ: डॉ0 धनन्जय चोपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी, प्रयागराज
वार्ताकार: सुश्री शैलजाकांत, वरिष्ठ रंगकर्मी, लखनऊ
संत कबीर अकादमी एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘रतन हीरक’ के अन्तर्गत दिनांक 26 सितम्बर, 2023 को संत श्री श्रवण साहेब, सद्गुरू कबीर आश्रम, देवरिया द्वारा कबीरी, निर्गुण लोक गायन का अभिलेखीकरण एवं रिकॉर्डिंग की गई।
उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा आज दिनांक 29 सितम्बर, 2023 को मध्याह्न 12ः00 बजे ‘‘नाटकों में छाऊ नृत्य की प्रासंगिकता’’ विषय पर अकादमी अभिलेखागार हेतु पद्मश्री शशधर आचार्य, छाऊ नृत्य विशेषज्ञ, दिल्ली का साक्षात्कार एवं स्टूडियो रिकॉर्डिंग अकादमी स्टूडियो में की गई। इस साक्षात्कार में वार्ताकार के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी श्री ललित सिंह पोखरिया, लखनऊ (केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली तथा उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ से सम्मान प्राप्त) उपस्थित थे।
उ0प्र0 लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान एवं उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 29 सितम्बर, 2023 को विलुप्त होते ‘कुमाऊँनी लोकगीत एवं संस्कार गीतों’ का अभिलेखीकरण श्रीमती विमल पंत, लखनऊ के गायन से किया गया।
उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ में संगीत, नाटक, नृत्य एवं लोकनाट्य विधा के संरक्षण एवं परिरक्षण हेतु अभिलेखागार रिकॉर्डिंग के अन्तर्गत विश्वविख्यात वरिष्ठ नौटंकी कलाकार पद्मश्री पं0 रामदयाल शर्मा जी की ‘‘नौंटकी का बदलता स्वरूप’’ विषय पर कल दिनांक 06.11.2023 को मध्याह्न 12:00 बजे स्टूडियो रिकॉर्डिंग की गई। आपसे नौटंकी एवं लोकनाट्य के विभिन्न पक्षों के सम्बन्ध में वरिष्ठ रंगकर्मी श्री ललित सिंह पोखरिया के द्वारा वार्ता की गई। इस दौरान अकादमी निदेशक डॉ0 शोभित कुमार नाहर भी उपस्थित रहे।
उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ में संगीत, नाटक, नृत्य एवं लोकनाट्य विधा के संरक्षण एवं परिरक्षण हेतु अभिलेखागार रिकॉर्डिंग के अन्तर्गत वरिष्ठ रंगमंच विशेषज्ञ श्री अजय मलकानी की ‘‘समकालीन रंगमंच कथ्य एवं शिल्प’’ विषय पर कल दिनांक 06.11.2023 को सायं 04:30 बजे से स्टूडियो रिकॉर्डिंग की गई। आपके द्वारा रंगमंच के विभिन्न पक्षों पर विस्तार से चर्चा की गई, आपसे रंगमंच के विभिन्न पक्षों पर वरिष्ठ रंगकर्मी सुश्री शैलजाकांत द्वारा वार्ता की गई। इस दौरान अकादमी निदेशक डॉ0 शोभित कुमार नाहर भी उपस्थित रहे।
उ0प्र0 लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग,उ0प्र0) के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 28 नवम्बर, 2023 को ‘‘अवधी लोक गीतों का अभिलेखीकरण सुश्री रीना टंडन, लखनऊ के गायन से किया गया।
उ0प्र0 लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग,उ0प्र0) के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 28 नवम्बर, 2023 को ‘‘अवधी लोक गीतों का अभिलेखीकरण सुश्री रीना टंडन, लखनऊ के गायन से किया गया।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग,उ0प्र0) द्वारा अभिलेखीकरण श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 30 नवम्बर, 2023 को ‘‘मैहर घराना की संगीत परम्परा एवं संतूर वादन शैली पर पंडित तरुण भट्टाचार्य जी से विस्तारपूर्वक वार्ता की गई।