अवध संध्या 2020-21

अकादमी द्वारा प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को 'अवध संध्या' का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, सुगम संगीत एवं नृत्य तथा नाटक के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अवध संध्या के अंतर्गत देश-विदेश के तमाम ख्याति प्राप्त उत्कृष्ट कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अतर्गत मंचित नाटकों की श्रृंखला में भी कई ऐसे कलाकारों द्वारा अपनी नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन किया गया जिनका नाम आज किसी परिचय का मोहताज नही है।

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की मासिक श्रंख्ला अवध संध्या, के अंतर्गत दिनांक 26 फरवरी, 2021 को मुशी प्रेमचंद जी की प्रसिद्ध कहानी "माँ" का मंचन सृजन शक्ति वेलफेयर की ओर से के.के.अग्रवाल की लेखन परिकल्पना व निर्देशन में अकादमी परिसर के संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृहए गोमती नगर में किया गया। इस मंचन में नारी की वचनबद्धता और उसके त्याग व बलिदान को दर्शाने वाली इस मार्मिक प्रस्तुति के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य सचिव आर.के.तिवारी, अर्चना तिवारी व अतिथियों के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी योगेश कुमार, ब्रिगेडियर रवीन्द्र श्रीवास्तव, एडीजी रेणुका मिश्रा व पूर्व डीजी महेन्द्र मोदी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की मासिक श्रंखला अवध संध्या, के अंतर्गत दिनांक 26 मार्च, 2021 को श्री विजय पंडित द्वारा लिखित नाटक "पूर्ण पुरुष" का मंचन विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज के द्वारा श्री अजय मुखर्जी के निर्देशन में अकादमी परिसर के संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह, गोमती नगर में कोविड-19 के प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुए किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के सचिव डाॅ. दिनेश चन्द्र के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस मंचन में एक कलाकार के जीवन को दर्शाया गया है। साथ ही नर और नारी की मानवीय कामना और आपसी संबधों को रूपायित किया गया है।

वर्ष 2019-2020 में आयोजित अवध संध्याओं का विवरण निम्नवत् है।

दिनांक

कार्यक्रम/समारोह

कलाकार/संस्था

स्थान

05 मई 2019

नाटक-नमस्ते "जय श्री कृष्णा"

सुश्री इला अरूण
श्री के0के0 रैना

संतगाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह

26 मई 2019

अवध संध्या (लोक गायन)

सुश्री वन्दना मिश्रा (फैजाबाद)
सुश्री रंजना मिश्रा (लखनऊ)

वाल्मीकि रंगशाला

24 मई 2019

नाटक- देवी आगमन

संस्था दर्पण, लखनऊ

संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह

21 जून 2019

भजनांजलि

पद्मश्री  श्री अनुप जलोटा

संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह

26 जुलाई 2019

सरोद वादन

पं0 नरेन्द्र नाथ धर (कोलकाता)
पं0 अभिजीत राय चौधरी (लखनऊ)
सुश्री चन्द्रिमा मजुमदार ,(नई दिल्ली)

वाल्मीकि रंगशाला

29 अगस्त 2019

लोक संध्या

श्री मगन मिश्र (लखनऊ)
सुश्री अर्चना प्रजापति (लखनऊ)
श्री राकेश श्रीवास्तव (गोरखपुर)

संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह

27 सितम्बर 2019

सुगम संगीत

श्री किशोर चतुर्वेदी
सुश्री स्वाति रिज़वी

संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह

13 नवम्बर 2019

कबीर

श्री शेखर सेन, मुम्बई

संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह

27 दिसम्बर 2019

लोक बयार

मालविका हरिओम, लखनऊ, बीना सिंह (अनमोल)

संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह

24 जनवरी 2020

वतन के वास्ते

यायावर रंग मण्डल द्वारा प्रस्तुत

संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह

28 फरवरी, 2020

नृत्य धारा

ओडिसी नृत्य- आलोका कानूनगो एवं साथी।
भरत नाट्यम नृत्य- वसुंधरा दोरैस्वामी, मैसूर।

वाल्मीकि रंगशाला प्रेक्षागृह