प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता 2023-24
(प्रदेश के नवोदित बाल, किशोर एवं युवा कलाकारों को प्रोत्साहन)
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग उ0प्र0) द्वारा संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के उदीयमान प्रतिभा सम्पन्न अव्यवसायिक बाल, किशोर एवं युवा कलाकारों की खोज के उद्देश्य से शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी के अन्तर्गत वर्ष 2023-2024 में यह प्रतियोगिता प्रदेश के 18 मण्डलों के 19 चयनित नगरों बांदा, अतर्रा, झाँसी, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर, बहराइच, आगरा, अयोध्या, हाथरस, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, विन्ध्यांचल, मऊ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, लखनऊ में बाल वर्ग, किशोर वर्ग, युवा वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा गायन, वादन, नृत्य की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।
इसी कड़ी के अन्तर्गत सम्भागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 नवम्बर, 2023 को लखनऊ में किया गया। जिसमें बाल, किशोर एवं युवा वर्ग के प्रतिभागियों ने नौ विषयों पर आधारित प्रतियोगिता में लखनऊ के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखने के लिए वरिष्ठ ध्रुपद गायक पं0 विनोद कुमार द्विवेदी, तबला वादक डॉ0 हरीश झा तथा मेरठ की कथक प्रोफेसर भावना ग्रोवर को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया था।