कार्यशालाएं 2019-20
नाट्य प्रशिक्षण शिविर
नाटक के क्षेत्र में नवोदित युवाओं को प्रात्साहित करने, उन्हें नाट्य तत्वों से परिचित कराने तथा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से अकादमी प्रतिवर्ष 30 से 45 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है, जिसमे नाट्य प्रशिक्षण प्राप्त अनुभवी नाट्य निर्देशको को आमन्त्रित कर प्रशिक्षणार्थियों को नाटक से जुड़े विभिन्न पक्षो की जानकारी देने के साथ ही साथ उन्ही प्रशिक्षणार्थियों से एक नाट्य प्रस्तुति तैयार कराई जाती है, जिसका मंचन अकादमी परिसर स्थित प्रेक्षागह में कराया जाता है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 15 मई 2019 से 02 जुलाई 2019 तक श्री ललित सिंह पोखरिया- अकादमी सम्मान प्राप्त वरिष्ठ नाट्य निर्देशक को शिविर संचालन का दायित्व सौंपा गया, जिसमे तैयार नाट्य प्रस्तुति ‘‘महायात्रा’’ का मंचन 03 जुलाई, 2019 को किया गया।
ग्रीष्मकालीन कथक कार्यशाला
अकादमी कथक केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 01 जून से 30 जून 2019 तक अर्चना तिवारी तथा नीता जोशी के निर्देशन में कार्यशाला का संचालन किया गया जिसमें लगभग 100 प्रशिक्षणार्थियों ने कथक का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा जिसकी प्रस्तुति का मंचन 30 जून 2019 को संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया।
लोक गायन बिरहा की कार्यशाला
अकादमी सदस्य श्री दीपक सिंह द्वारा अकादमी के सहयोग से दिनांक 21 जून से 20 जुलाई तक वाराणसी में लोक गायन बिरहा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों द्वारा मंच प्रस्तुति भी की गई।
कथक कार्यशाला
पद्मश्री प्रताप पवार - लंदन, प्रस्तुति - कथक रंग 07-09 अगस्त 2019
अकादमी के कथक केन्द्र की ओर से सात से नौ अगस्त तक अकादमी भवन लखनऊ में लन्दन से आये कथक गुरु पद्मश्री प्रताप पवार की तीन दिवसीय कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अन्तिम दिन संत गाडगे जी महाराज पव्रेक्षागृह , गोमती नगर, लखनऊ में कार्यशाला की प्रस्तुति हुई।
लोक नृत्य कार्यशाला राजभवन के अध्यासी बच्चों हेतु कार्यशाला
दिनांक 01 जनवरी 2020 से 25 जनवरी 2020 तक निधि श्रीवास्तव के निर्देशन एवं रमा मिश्र के सह निर्देशन में लोक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया 20 दिन तक चली इस कार्यशाला में राजभवन में कार्यरत् कर्मियो के अध्ययनरत बच्चों के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति तैयार की गई जिसे राजभवन में 26 एवं 27 जनवरी 2020 को आयोजित कार्यक्रम में मंचित किया गया। जिसमे लगभग 40 बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
रामचरित मानस गायन पर आधारित बाल कार्यशाला
02 जनवरी से 11 जनवरी 2020 तक गोरखपुर में आयोजित इस कार्यशाला को श्री राकेश चन्द्र श्रीवस्तव ने संचालित किया जिसमें रामचरित मानस पर आधारित गायन बच्चो को सिखाया गया तथा 11.01.2020 को इसकी प्रस्तुति भी गई।