यादें (बेग़म अख़्तर स्मृति समारोह)
यादे कार्यक्रम के अंतर्गत गज़ल साम्राज्ञी स्व0 बेगम अख्तर की स्मृति में अकादमी द्वारा प्रत्येक वर्ष 30 अक्टूबर को "बेगम अख्तर" की स्मृति में एक दिवसीय गज़ल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रदेश व देश के कई प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा का अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा चुका है।
2019-20 में 'यादें' कार्यक्रम के अंतर्गत की गई गतिविधि का विवरण: