बेगम अख्तर स्मृति समारोह ‘यादें’

अकादमी द्वारा मलिका.ए.तरन्नुम पद्मभूषण बेगम अख्तर की स्मृति में ‘यादें’ शीर्षक से गज़ल ठुमरी गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 30 अक्टूबर,2020 को संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में सुश्री सुचरिता गुप्ता, वाराणसी, का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गज़लगोई की अपनी मख़मली आवाज़ के लिए मशहूर पद्मभूषण बेगम अख्तर की यादों को वाराणसी की सुश्री सुचरिता गुप्ता ने अपनी गायिकी से ताज़ा कर दिया।

दिनांक

कार्यक्रम/समारोह

कलाकार/संस्था

स्थान

30.10.2019

‘यादें’

सुश्री मालिनी अवस्थी (लखनऊ)

संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह

30.10.2020

‘यादें’

सुश्री सुचरिता गुप्ता (वाराणसी)

वाल्मीकि रंगशाला