रसमंच 2024-25

अकादमी द्वारा संगीत, नृत्य एवं नाटक की संस्थाओं को सहयोग करने के उद्देश्य से नई प्रदर्शन श्रृंखला संचालित की जाती है। जिसमें अकादमी द्वारा संगीत, नृत्य एवं नाट्य से जुड़ी संस्थाओं एवं कलाकारों को संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह या वाल्मीकि रंगशाला निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

वर्ष 2024-2025 में आयोजित रसमंच का विवरण निम्नवत् है।

दिनांक

कार्यक्रम/समारोह

कलाकार/संस्था

स्थान

02 अप्रैल, 2024

अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत दिव्य सांस्कृतिक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था की नाट्य प्रस्तुति

नाटक- दिल की दुकान
लेखक-राजेन्द्र कुमार शर्मा
निर्देशक-संजय त्रिपाठी 

वाल्मीकि रंगशाला

25 अप्रैल, 2024

25 अप्रैल, 2024 उ0प्र0, एवं संगीत नाटक अकादमी,(संस्कृति विभाग उ0प्र0) एवं साकार फाउण्डेशन सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के सहयोग से रसमंच योजना के अन्तर्गत लोकगीतों की प्रस्तुति

‘‘अवध के राम’’  के अन्तर्गतगीतों की प्रस्तुति।  

कलाकार

सुश्री आशा श्रीवास्तव
सुश्री प्रीति लाल वाल्मीकि रंगशाला

वाल्मीकि रंगशाला

02 मई, 2024

उ0प्र0, एवं संगीत नाटक अकादमी,(संस्कृति विभाग उ0प्र0) एवं ‘पंख एक पहल फाउण्डेशन’ लखनऊ के सहयोग से रसमंच योजना के अन्तर्गत अवधी लोकगीत एवं लोकनृत्य अवधी लोकगीत एवं लोकनृत्य की आठ दिवसीय कार्यशाला के समापन के उपरान्त प्रस्तुति 

कार्यशाला के प्रतिभागियों द्वारा।

नृत्य प्रशिक्षिकाः
सुश्री निधि श्रीवास्तव
गायन प्रशिक्षिकाः
सुश्री रीना टण्डन

वाल्मीकि रंगशाला

09 मई, 2024

अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0)   की रसमंच योजना के अन्तर्गत रंगसंगम संस्था, लखनऊ की नाट्य प्रस्तुति 

नाटक-‘‘एक बूंद’’
लेखन, परिकल्पना, एवं निर्देशन:
श्री शुभम पाण्डेय 

वाल्मीकि रंगशाला

28 जून, 2024

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत आनन्द अनुभूति वेलफेयर सोसाइटी की हास्य नाट्य प्रस्तुति


‘‘विषयान्तर’’       

लेखक- आदित्य अग्निहोत्री

निर्देशन- सोनी सिंह


वाल्मीकि रंगशाला

27 जुलाई, 2024

उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग उ.प्र.) द्वारा आरोही वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से रसमंच योजना के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम।


''सावन के फुहार''

वाल्मीकि रंगशाला

07 अगस्त, 2024

उ०प्र०संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ की रासमंच योजना के अंतर्गत आकांक्षा थिएटर आर्ट्स, लखनऊ की साठ दिवसीय कार्यशाला की प्रस्तुति।  


नाटक- ख़ुदा ख़ैर करे

लेखक- आत्माराम सावंत

नाट्य रूपांतरण- श्रीधर जोशी

निर्देशन- प्रभात कुमार बोस


वाल्मीकि रंगशाला

21 अगस्त, 2024

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) एवं महत्व म्यूजिक एकोस्टिक हियूमेनिटी आर्ट थिएटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रसमंच योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम।    

देश भक्ति पर आधारित

सांस्कृतिक कार्यक्रम


वाल्मीकि रंगशाला

07 सितम्बर, 2024

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ की रसमंच योजना के अन्तर्गत लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा स्मृति शेष संगीत विदुषी प्रो0 कमला श्रीवास्तव की 93वीं जयन्ती के उपल्क्षय में आयोजित कार्यक्रम।


“स्वरांजलि”

वाल्मीकि रंगशाला

28 सितम्बर, 2024  

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ की रसमंच योजना के अन्तर्गत श्रृद्धा मानव सेवा कल्याण समिति द्वारा नाट्य प्रस्तुति।


नाटक- मसीहा

वाल्मीकि रंगशाला

15 अक्टूबर, 2024

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत लोकगायन एवं लोकनृत्य पर आधारित ऋचा मुनालश्री ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम। 

“सबरंग”

वाल्मीकि रंगशाला

19 अक्टूबर, 2024

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत रंगनाद (सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था), लखनऊ की नाट्य प्रस्तुति।   

नाटक- उठो अहिल्या

लेखक- संतोष दुबे

निर्देशक- रोज़ी मिश्रा


वाल्मीकि रंगशाला

28 नवम्बर, 2024

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत कृति सांस्कृतिक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था, लखनऊ की नाट्य प्रस्तुति।


नाटक ‘बाप रे बाप’

वाल्मीकि रंगशाला

07 दिसम्बर, 2024

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत लोकरंग फाउण्डेशन, लखनऊ द्वारा अवधी लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   

अवधी लोकगीत एवं अवधी चित्रकला

वाल्मीकि रंगशाला

24 दिसम्बर, 2024

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत इमेन्स आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी, लखनऊ द्वारा नाटक का आयोजन।

नाटक- हम-तुम 

वाल्मीकि रंगशाला

15 जनवरी, 2024

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत दिव्य स्नेह फाउण्डेशन, लखनऊ लोकगीत एवं लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन।

लोकगीत एवं लोक नृत्य

वाल्मीकि रंगशाला

20 जनवरी, 2024  

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत संस्था रंग उत्सव, उन्नाव द्वारा नाट्य प्रस्तुति।      


नाटक- सैंया भये कोतवाल

वाल्मीकि रंगशाला

04 फरवरी, 2025

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत अग्रसर, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, लखनऊ द्वारा नाट्य प्रस्तुति।     

नाटक- धनुष भंग (रामलीला)

वाल्मीकि रंगशाला

21 फरवरी, 2025

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0)की रसमंच योजना के अन्तर्गत स्वर साधना समूह, लखनऊ द्वारापंडित गणेश प्रसाद मिश्रा की स्मृति में संगीत समारोह।


पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा की स्मृति में संगीत समारोह ‘‘श्रुतिनाद’’

 


वाल्मीकि रंगशाला

24 मार्च, 2025

उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) की रसमंच योजना के अन्तर्गत जनवीणा चैरिटेबल ट्रस्ट, लखनऊ द्वारा "श्रीरामनवमी" के उपलक्ष में भजनों की सामूहिक सांगीतिक प्रस्तुति।


"भये प्रगट कृपाला"

वाल्मीकि रंगशाला