उल्लास उत्सव 2023-24

उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह ’उल्लास उत्सव' का आयोजन दिनांक 30 अप्रैल, 2024 को संत गाडगेजी महाराज सभागार में किया गया। इस पुरस्कार समारोह की मुख्य अतिथि के रुप में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 माण्डवी सिंह ने विजेताओं को उत्साहित करते हुए कहा की कला की साधना का प्रतिफल हमेशा मीठा ही मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन ने अपने उद्बोधन में शास्त्रीय विधाओं के अंतर्मन पर पड़ने वाले सम्यक प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरु एवं संस्थाओं हेतु भावी योजनाओं की जानकारी भी दी। वर्ष 2022-2023 में आयोजित प्रतियोगिता के बाल वर्ग के विजेताओं में कानपुर संभाग से प्रियांशी पांडेय, मेरठ से श्रेयशी बेरा, लखनऊ से अनुषा त्रिवेदी, किशोर वर्ग में वाराणसी से आद्या मुखर्जी, आगरा से गोपाल मिश्रा, मऊ से चंद्रकांत भारती एवं युवा वर्ग में अयोध्या से भास्कर प्रसाद मिश्रा, वाराणसी से अक्षत प्रताप सिंह एवं मऊ से श्वेता राय ने विजेता के रूप में पुरस्कार प्राप्त किया। वर्ष 2023-24 के विजेताओं में लखनऊ से यशराज मिश्रा, कानपुर से श्रेष्ठा मिश्रा, वाराणसी से शिउली भट्टाचार्य ने बाल वर्ग में, किशोर वर्ग में प्रयागराज से वागीशा पांडेय, अयोध्या से अर्चिता मौर्या, गाजियाबाद से देवांश मिश्रा ने एवं युवा वर्ग में लखनऊ से अनुराग मौर्य, मऊ से दुर्गेश यादव, कानपुर से मृदुल कुमार अवस्थी पुरस्कृत हुए। कार्यक्रम के अंत में अकादमी निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर ने अभिभावकों, गुरुओं का आभार व्यक्त करते हुए और पुरस्कृत विजेताओं को बधाई दी।